मेरा नाम है शुभम सचदेव । मेरी उम्र है चार साल तीन महीने । पता है मेरा जन्म-दिवस कब होता है ३१ दिसम्बर को । मम्मी कहती हैं एक दिन बाद में होता तो नया साल और तुम्हारा जन्म-दिन हम एक साथ मनाते । अब साल के आखिरी दिन मनाते हैं , पर इसमें मेरी गलती थोडे ही है ,मम्मी भी तो हर काम जलदी-जलदी करती है तो मैं भी जलदी आ गया । आप मेरी मम्मी को जानते हैं न , मुझे मम्मी से कहानियां सुनना बहुत अच्छा लगता है । पापा भी कभी-कभी कहानी सुनाते हैं , लेकिन कहानी से ज्यादा मस्ती करते हैं , तो मैं भी मस्ती करने लगता हूं । मुझे यैलो कलर बहुत अच्छा लगता है । मैं य़ू.के.जी. में एयरफ़ोर्स स्कूल में पढता हूं । मुझे मेरा स्कूल बहुत अच्छा लगता है लेकिन वहां का सख्त अनुशासन कभी-कभी मुझे पसंद नहीं आता । मैं म्यूजिक और डांस भी सीखता हूं । आज इस उत्सव में मैं भी अपनी तीन मौलिक कहानियों के साथ उपस्थित हुआ हूँ . अब क्या करूँ मुझे इस उत्सव की जानकारी बाद में हुई है नहीं तो मैं भी पाखी दीदी की तरह मेले के पहले दिन ही उपस्थित होता . खैर मेरी कहानियां पढ़िए और बताईये कि भविष्य में मैं प्रेमचंद की तरह लिखूंगा या नहीं ? मम्मी कहती है कि वे बड़े कथाकार थे और मैं छोटा कथाकार ....ये रही मेरी तीनों कहानियां -
!! एक कौआ !!
एक बार न एक कौआ था , वह फ़्लाई कर रहा था तो उसे बहुत प्यास लगी थी । पर उसके पास पानी नहीं था । फ़िर उसनें पता है क्या किया ?
क्या किया ?
वो अपने घर चला गया
, और घर जाकर उसनें पता है क्या किया ?
क्या किया ?
उसनें नींबू पानी पिया । उसको फ़िर से प्यास लग गई ।
तो फ़िर उसनें क्या किया ?
उसनें पता है फ़िर पानी में ग्लूकोज़ डाल कर पिया तो उसकी प्यास भागी
-भागी कर गई ।
और कौआ फ़िर से फ़्लाई करने लगा ।
!!.डागी डब्बू !!
एक डागी था , उसका नाम था डब्बू ।
वह ना अपने घर जा रहा था , तो उसनें पता है क्या देखा ?
क्या देखा ?
डागी नें एक बनाना देखा । पता है बनाना कहां पडा था ?
कहां पडा था ?
गली में
, और उसके ऊपर तो मोटो( मच्छर ) भी बैठे थे और डागी नें वो बनाना खा लिया ।
फ़िर पता है डागी के पेट में कीडे आ गए ।
क्यों डागी के पेट में कीडे क्यों आ गए ।
उसनें गंदा बनाना खाया था न ।
छी
-छी कितनी गंदी बात की न डागी नें ।गंदी चिज्जी खाना गंदी बात होती है न ।
हां , गंदी चिज्जी खाना तो बहुत ही गंदी बात होती है । तुम कभी गंदी चिज्जी नहीं खाना ।
मैं तो अच्छा बच्चा हूं न गंदी चिज्जी कभी नहीं खाता । आप भी मत खाना ।
ओ .के. मैं भी कभी गंदी चिज्जी नहीं खाऊंगी । फ़िर डागी नें क्या किया ?
फ़िर डागी नें मैडिसन ली ।
कौन सी मैडिसन ली ?
जो आप नहीं मुझे देते हो कभी
-कभी वार्म्स वाली मैडिसन ।
हां
.....
वही मैडिसन डागी नें भी ली
, तो सारे कीडे भाग गए ।
फ़िर डागी की मम्मी नें उसको जोर से डांटा ।
कैसे ?
आगे से गंदी चिज्जी खाओगे
, सेअ सारी मैं आगे से गंदी चिज्जी नहीं खाऊंगा ।
तो डागी नोई
-नोई करने लगा , सारी मम्मी प्लीज़ फ़ारगिव मीं , मैं आगे से गंदी चिज्जी नहीं खाऊंगा ।
और वो अच्छा बच्चा बन गया ।
!!.रैबिट और कछुए !!
एक बार एक रैबिट नें एक कछुए को पता है क्या बोला ?
क्या बोला ?
रैबिट नें बोला
:- देखो तुम कितने गंदे बच्चे हो , भागी-भागे नहीं कर सकते ।
फ़िर कछुए नें पता है क्या बोला ?
क्या बोला ?
कछुए नें बोला, तुम मेरे साथ रेस लगाकर देखो , मै तो तुमसे ज्यादा भागता हूं ?
रैबिट नें बोला हां हम रेस लगाएंगे ।
तो कछुए नें पता है क्या किया ?
क्या किया ?
कछुए नें रैबिट को बोला, हम दोनों तो फ़्रैण्ड हैं और उसे एक चाक्लेट भी खाने को दी ।
रैबिट नें चाक्लेट खा ली । फ़िर दोनों भागी-भागी करने लगे ।
फ़िर पता है क्या हुआ ?
क्या हुआ ?
रैबिट को वोमेट होने लगी ।
क्यों रैबिट को वोमेट क्यों होने लगी ?
कछुए नें जो चाक्लेट दी थी वो गंदी वाली थी न, इसी लिए ।
इस लिए गंदी चिज्जी नहीं खानी चाहिए न \हां गंदी चिज्जी भी नहीं खानी चाहिए और किसी से भी चिज्जी लेकर नहीं खानी चाहिए, न ही किसी से मांगनी चाहिए ।
हा, नहीं तो वोमेट हो जाती है । मैं तो किसी से चिज्जी नहीं लेता । मै तो अच्छा बच्चा हूं न , मुझे तो वोमेट नहीं होगा ।
हां आपको तो वोमेट नहीं होगा, पर फ़िर रैबिट नें क्या किया ?
फ़िर रैबिट तो वोमेट करने लगा और कछुआ भागी -भागी करके जीत गया ।
() () ()
पुन: परिकल्पना पर वापस जाएँ
6 comments:
शुभम सचदेव की तीनों कहानियां की तारीफें जितनी की जाए कम है ...आनंद आ गया इस उत्सव में शामिल होकर !
अले शुभम तुम तो बाले प्याले हो ..... फ्लाई करता कौवा ,डब्बू डौगी,और रैबिट कछुए की कहानी तो बहुत अच्छी है,
और सुनाओ ना , मेरा आशीर्वाद तुमको... रखा है सर पे हाथ , यूँ ही चलो हमारे साथ
वाह ! बाल-प्रतिनिधित्व देखकर सदैव ही हरषित होता है मन !
बच्चो की भाषा में ज्ञानवर्द्धक रचनाएं लिखा है शुभम सचदेव ने .. पढकर बहुत अच्छा लगा !!
Good boy kii achchhii. achchhii kahaniyan hain.
Sudha Bhargava
Sachdev
Tumharii kahaniyon kii style ek dam naii hai.Itnee saral,it nee sahaj kahanii hamne kabhee padhee hee nahin .Hamko to tumse bahut kuchh siikhna hai .
एक टिप्पणी भेजें