श्री  विनय प्रजापति 'नज़र' हिंदी के वेहद सपर्पित-सक्रिय और चर्चित  कवि/ चिट्ठाकार और तकनीकी विशेषज्ञ हैं , साथ ही ब्लोगोत्सव-२०१० के तकनीकी सलाहकार भी हैं . पाठकों की विशेष मांग पर आज ब्लोगोत्सव के अंतर्गत ये आप सभी के लिए एक महत्वपूर्ण तकनीकी जानकारी देने के उद्देश्य से  उपस्थित हैं . आशा है यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण होगी ...........

यदि आपके पास कोई माइक्रोसॉफ्ट आफिस डॉक्यूमेंट (doc, docx, ppt, pptx etc.) या पी.डी.एफ़. (PDF)  फ़ाइल है और उसे अपने ब्लॉग पर लगाना चाहते हैं कि उसे कोई भी बिना डाउनलोड किए पढ़ सके तो इसके लिए एक बढ़िया उपाय सुझा रहा हूँ आपको अवश्य पसंद आयेगा।

आपको नीचे दिये जा रहे चरण पूरे करने होंगे:

1. Scribd पर अपना एक खाता बनाइए या अपने फ़ेसबुक खाते से लॉगिन करिए
2. अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करिए विकल्प चुनें
3.  अपने कम्प्यूटर से डॉक्यूमेंट चुने और अपलोड बटन पर क्लिक करें
4. अपने डॉक्यूमेंट के विषय में कुछ जानकारी भरिए - जैसे कैटेगरी, विवरण, प्राइवेट डॉक्यूमेंट बनाना इत्यादि और किये गये परिवर्तनों को सहेज दें।
5. अब प्रमुख कार्य जो आपको करना है वह अपलोड किये गये डॉक्यूमेंट को साझा करना, इसके लिए विन्डो को स्क्राल करके Embed Code की खोज करिए और दिये गये कोड को कापी बटन की सहायता से कापी करिए।
6. अब ब्लॉगर में लॉगिन करके एक नयी पोस्ट बनाइए यदि कुछ विवरण देना चाहें तो दें और कापी किया हुआ कोड पेस्ट कर दें (ध्यान रखें की आप अपनी पोस्ट को HTML मोड में ही बना रहे हों)
7. पोस्ट प्रकाशित कर दें और डॉक्यूमेंट में ब्लॉगर पोस्ट में दिखने लगेगा।

[Supported File Types: doc, docx, ppt, pptx, pps xls, xlsx, pdf, ps, odt, odp, sxw, sxi, txt, rtf]

उदाहरण:
Letter to Sen. Reid on Secret Holds (05/06/2010)

यदि आपके मन में कोई जिज्ञासा है तो अवश्य टिप्पणी करें या तकनीक दृष्टा ब्लॉग या तकनीक दृष्टा संवाद मंच देखें।

पुन: परिकल्पना पर वापस जाएँ

7 comments:

रश्मि प्रभा... ने कहा… 10 मई 2010 को 1:45 pm बजे

यह जानकारी सही रही, बहुत कुछ समझ से परे होता है

Admin ने कहा… 10 मई 2010 को 3:51 pm बजे

http://embedit.in/index.html

पर खाता बनाने का भी झंझट नहीं है. मैंने कई पीडीएफ फाइल अपने ब्लॉग पर लगाकर देखा है. कहीं कोई परेशानी नहीं होती. यह लिंक, थम्ब और बुक का विकल्प देता है. इसे भी ट्राय करिए, अच्छा लगा.

mala ने कहा… 10 मई 2010 को 4:34 pm बजे

सही जानकारी

Vinay ने कहा… 25 मई 2010 को 11:28 am बजे

@ manoj vani, login to karna hi hota hai, khata banane par files ko manage karna aasaan rahta hai. product bahut achchha hai box.net main bhi kai salon se use kar raha huun.... dropbox.com bhi try kar sakte hain.

Apoorva ने कहा… 25 मई 2010 को 11:29 am बजे

very best hai ji

Himanshu Pandey ने कहा… 27 मई 2010 को 7:38 am बजे

हाँ, यह ठीक है !
इस सुन्दर जानकारी का आभार ।

बेनामी ने कहा… 27 सितंबर 2010 को 10:37 am बजे

hi all
http://www.tor.com/community/users/profitlovi1982
http://www.tor.com/community/users/smutjelgaru1977
http://www.tor.com/community/users/presfirviohyd1975
http://www.tor.com/community/users/millretnoty1974
http://www.tor.com/community/users/veogreenacap1979

 
Top