ब्लोगोत्सव-२०१० के समापन समारोह के दौरान मृगांक और उनकी टीम के द्वारा एक विडिओ प्रस्तुति दी गयी . इस प्रस्तुति को ब्लोगोत्सव की टीम ने वर्ष की श्रेष्ठ प्रस्तुति की संज्ञा से नवाजते हुए मृगांक को सम्मानित करने का निर्णय लिया है ..."जानिये अपने सितारों को" के अंतर्गत आज प्रस्तुत है मृगांक के बारे में- |
---|
(१) पूरा नाम :
मृगांक नंदन
(२) /माता - श्रीमती रश्मि प्रभा
जन्म स्थान :पटना
(३) आपका ईमेल का पता :
mrigank.nandan@gmail.com,
(४) यह खिताब पाकर आपको कैसा महसूस हो रहा है ?
बहुत ही खुश हूँ
(५) ब्लोगोत्सव जैसे सार्वजनिक उत्सव में शामिल होकर आपको कैसा लगा ?
यूँ लगा जैसे देश के उत्सवी रंग में हूँ
(६) क्या इस प्रकार का आयोजन प्रतिवर्ष आयोजित किया जाना चाहिए ?
बिल्कुल
(७) अपनी कोई पसंदीदा रचना की कुछ पंक्तियाँ सुनाएँ :
सत्य नही जीवन का नभ में चाँद का आना
सच्चाई हैं धीरे धीरे तम का छाना
.....................................श्रीमती सरस्वती प्रसाद
बहुत बहुत धन्यवाद .....इस अवसर पर ऋग्वेद की दो पंक्तियां आपको समर्पित है कि - ‘‘आयने ते परायणे दुर्वा रोहन्तु पुष्पिणी:। हृदाश्च पुण्डरीकाणि समुद्रस्य गृहा इमें ।।’’अर्थात आपके मार्ग प्रशस्त हों, उस पर पुष्प हों, नये कोमल दूब हों, आपके उद्यम, आपके प्रयास सफल हों, सुखदायी हों और आपके जीवन सरोवर में मन को प्रफुल्लित करने वाले कमल खिले। |
---|
प्रस्तुति : रवीन्द्र प्रभात
8 comments:
bahut bahut badhai...!
मृगांक को बहुत-बहुत बधाईयाँ !
ढेर साडी बधाइयाँ और शुभकामनाये.
बधाइयाँ और शुभकामनाये.
मृगांक को बहुत बधाई ...!
बधाइयाँ व ढेरों शुभकामनाये.
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ.
मृगांक को बहुत बहुत बधाई और सफलता के सभी ऊंचे सोपान चढ़ने की कामना...
रवींद्र जी ब्लॉगोत्सव २०१० टीम का आभार...
जय हिंद...
एक टिप्पणी भेजें