आगरा से प्रकाशित होने वाले डी एल ए समाचारपत्र के दिनांक १७.०७.२०१० के अंक में लोकसंघर्ष परिकल्पना सम्मान-२०१० के अंतर्गत वर्ष की श्रेष्ठ लेखिका (संस्मरण ) श्रीमती सरस्वती प्रसाद और वर्ष के श्रेष्ठ लेखक --- श्री रवि रतलामी की वृहद् चर्चा हुई है , चर्चाकार डा सुभाष राय जी को ब्लोगोत्सव-२०१० की पूरी टीम की ओर से कोटिश: आभार !

आज रविवार का अवकाश होने के कारण सम्मान की अगली कड़ी प्रकाशित नहीं की जा सकी है , कल सुबह ११ बजे हम उपस्थित होंगे वर्ष की श्रेष्ठ सह लेखिका और अपराह्न ३ बजे वर्ष के श्रेष्ठ व्यंग्यकार की उद्घोषणा के साथ ।
बने रहिये परिकल्पना के साथ -
आपका-
रवीन्द्र प्रभात

8 comments:

Neelam ने कहा… 18 जुलाई 2010 को 12:15 pm बजे

दिविक जी बहुत बहुत बधाई!

Neelam ने कहा… 18 जुलाई 2010 को 12:15 pm बजे

दिविक जी बहुत बहुत बधाई!

mala ने कहा… 18 जुलाई 2010 को 12:57 pm बजे

ये तो अच्छी खबर है ....परिकल्पना और परिकल्पना से जुड़े सभी व्यक्तित्व प्रशंसनीय ही नहीं श्रद्धेय भी हैं ....एक बार फिर दोनों बिभुतियों सरस्वती जी और रवि जी को कोटिश: बधाईयाँ !

पूर्णिमा ने कहा… 18 जुलाई 2010 को 1:00 pm बजे

दोनों सम्मानधारकों को पुन: बधाईयाँ ! अखवार के लेखक और रविन्द्र जी का आभार सम्मान को आयामित करने के लिए ...

Saleem Khan ने कहा… 19 जुलाई 2010 को 11:01 am बजे

jazakallah!माशाअल्लाह !!!

Akshitaa (Pakhi) ने कहा… 19 जुलाई 2010 को 3:16 pm बजे

हर तरफ चर्चा..बधाइयाँ.
___________________
'पाखी की दुनिया' में समीर अंकल के 'प्यारे-प्यारे पंछी' चूं-चूं कर रहे हैं...

Coral ने कहा… 20 जुलाई 2010 को 8:28 am बजे

बधाइयाँ.....

गीतेश ने कहा… 20 जुलाई 2010 को 7:06 pm बजे

हर तरफ चर्चा..बधाइयाँ.

 
Top