ब्लोगोत्सव-२०१० पर प्रकाशित यात्रा वृत्तांत : वीनस की एक शाम को आधार मानते हुए श्रीमती शिखा वार्ष्णेय को वर्ष की श्रेष्ठ लेखिका (यात्रा वृत्तांत) का खिताब देते हुए ब्लोगोत्सव की टीम द्वारा सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है . प्रस्तुत है " जानिये अपने सितारों को " के अंतर्गत इनसे पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर- |
---|
(१) पूरा नाम :
शिखा वार्ष्णेय
(२) पिता का नाम:
स्वर्गीय श्री सुभाष चन्द्र वार्ष्णेय.
(३) वर्तमान पता :
17,Roll gardens ,Ilford IG26TN , LONDON (UK)
(4) ई मेल का पता :
shikha.v20@gmail.com
(5) टेलीफोन/मोबाईल न.
004402085513715(London)/ 05712740412 ( india)
(6) प्रमुख व्यक्तिगत ब्लॉग :
स्पंदन - http://shikhakriti.blogspot.com/
(7) अपने ब्लॉग के अतिरिक्त अन्य ब्लॉग पर गतिविधियों का विवरण :
शिखा एक बहुआयामी व्यक्तित्व -http://hindisahityasangam.blogspot.com/2008/11/blog-post_09.html%20.
हम ऐसे क्यों हैं ? -
http://views24hours.com/blogs.php?id=76&mid=18&sms_ss=email.
लन्दन के स्कूलों में मनाया जता है इंडिया डे -
http://www.starnewsagency.in/2010/03/blog-post_8626.html.
वेनिस की एक शाम -
http://utsav.parikalpnaa.com/2010/05/blog-post_6286.html .
स्त्री-विमर्श के लिए वास्तविक-विषय वस्तु को खोजें इस चर्चा में-पॉडकास्ट
http://sanskaardhani.blogspot.com/2010/03/blog-post_08.html.
लन्दन में लडकी -
http://hamzabaan.blogspot.com/2010/01/blog-post_20.html
चूल्हा चक्कड़ और चौथी दुनिया की कवितायेँ -
http://katrane.blogspot.com/2009/08/blog-post_28.html .
(8) अपने ब्लॉग के अतिरिक्त आपको कौन कौन सा ब्लॉग पसंद है ?
वे सभी ब्लॉग जो आपसी विवाद से बचकर सामाजिक और रचनात्मक लेखन करते हैं मुझे पसंद हैं.
(9) ब्लॉग पर कौन सा विषय आपको ज्यादा आकर्षित करता है?
सामाजिक विसंगतियां और ऐतिहासिक विषय
(10) आपने ब्लॉग कब लिखना शुरू किया ?
२६ अप्रेल २००९ में.
(11) यह खिताब पाकर आपको कैसा महसूस हो रहा है ?
सांतवे आस्मां पर पहुँचने जैसा :)
(12) क्या ब्लोगिंग से आपके अन्य आवश्यक कार्यों में अवरोध उत्पन्न नहीं होता ?
होता तो है ..कोई भी कार्य करने में किसी एक के साथ समझौता करना ही पड़ता है ..परन्तु लेखन मेरा शौक नहीं मेरा जीवन है .
(13) तो उसे कैसे प्रबंध करती है ?.
.कहते हैं ना "जहाँ चाह ,वहां राह " बस दिन या रात कभी भी इसके लिए वक़्त निकल ही आता है .
(14) ब्लोगोत्सव जैसे सार्वजनिक उत्सव में शामिल होकर आपको कैसा लगा ?
बहुत अच्छा ..ये एक ऐसा मंच था जहाँ बहुत से गुणी जानो के मध्य अपने आपको मैंने पाया .जो मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है .
(15) आपकी नज़रों में ब्लोगोत्सव की क्या विशेषताएं रही ?
ब्लोगोत्सव की सबसे बड़ी विशेषता यह थी कि इसमें सभी लोगों को बराबर का मौका और दर्जा दिया गया.बहुत ही स्तरीय रचनाओं को शामिल गया और रोचकता और मनोरंजन के साथ रचनाओं की गंभीरता और गुणवत्ता पर भी ध्यान दिया गया.
(16) ब्लोगोत्सव में वह कौन सी कमी थी जो आपको हमेशा खटकती रही ?
कमी तो नहीं कहा जा सकता परन्तु एक बात जो हमेशा मेरे दिमाग में आई वो ये कि बहुत जल्दी जल्दी रचनाओं का प्रकाशन किया जाता था जिससे उन्हें पढने का मौका नहीं मिल पता था कि दूसरी रचना आ जाती थी ..इस वजह से कई रचनाये पढने से रह गईं.
(17) ब्लोगोत्सव में शामिल किन रचनाकारों ने आपको ज्यादा आकर्षित किया ?
ब्लोगोत्सव पर आये सभी रचनाकार एक से बढ़कर एक थे किसी एक को चुनना नाइंसाफी होगी .
(18) किन रचनाकारों की रचनाएँ आपको पसंद नहीं आई ?
पसंद नापसंद का सवाल नहीं आना चाहिए हर रचनाकार की अपनी अलग विशेषता होती है.सभी उत्कृष्ट लगीं
(19) क्या इस प्रकार का आयोजन प्रतिवर्ष आयोजित किया जाना चाहिए ?
बिलकुल किया जाना चाहिए इससे ना ही रचनाकारों को प्रोत्साहन मिलता है बल्कि एक मंच पर सब इकठ्ठा होते हैं तो उत्सव जैसा माहौल बन जाता है.
(20) आपको क्या ऐसा महसूस होता है कि हिंदी ब्लोगिंग में खेमेवाजी बढ़ रही है ?
खेमेबाजी बढ़ रही है या नहीं ये तो मैं नहीं जानती परन्तु है.. यह अवश्य कहूँगी .
(21)क्या यह हिंदी चिट्ठाकारी के लिए अमंगलकारी नहीं है ?
मेरे ख़याल से खेमेबाजी किसी भी सृजनात्मक कार्य के लिए मंगल कारी नहीं हो सकती .इससे सृजनता का नाश होता है.
(22) आप कुछ अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में बताएं :
मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी से टी वी पत्रकारिता में मास्टर्स करने के बाद वापस भारत आकर एक टी वी चैनल में न्यूज़ प्रोडूसर के तौर पर काम किया ,फिर शादी के बाद घरेलु जीवन में खुद को व्यस्त कर लिया और फिर लेखन का शौक मुझे ब्लॉगजगत में खींच लाया .परन्तु अपनी रचनात्मकता को मूर्त देने की हमेशा ख्वाहिश
रही है और अब भी किसी सुअवसर की तलाश है जिससे अपने जीवन को सार्थक महसूस कर सकूँ.
(23) चिट्ठाकारी से संवंधित क्या कोई ऐसा संस्मरण है जिसे आप इस अवसर पर सार्वजनिक करना चाहती हैं ?
चिट्ठाकारी ने मेरी रचनात्मकता को नए पंख दिए हैं उससे जुड़ा हर पल संस्मरणीय है मेरे लिए.
(24) अपनी कोई पसंदीदा रचना की कुछ पंक्तियाँ सुनाएँ : (यदि आप चाहें तो यहाँ ऑडियो का प्रयोग भी कर सकती हैं )
करवट लेती जिन्दगी -
अनवरत सी चलती जिन्दगी में
अचानक कुछ लहरें उफन आती हैं
कुछ लपटें झुलसा जाती हैं
चुभ जाते हैं कुछ शूल
बन जाते हैं घाव पनीले
और छा जाता है निशब्द
गहन सा सन्नाटा
फ़िर
इन्हीं खामोशियों के बीच।
रुनझुन की तरह,
आता है कोई
यहीं कहीं आस पास से
करीब के ही झुरमुट से
जुगनू की तरह
चमक जाता है,
सहला जाता है
रिसते घावों को
ठंडी औषिधि की तरह,
और फिर से
कसमसा उठती हैं कलियाँ
खिल उठती है धूप
खनक उठाते हैं सुर
और फिर एक बार
करवट लेती है जिन्दगी,
और चल पड़ती है
अपनी लय से उसी तरह,
आख़िर वक़्त भी कभी ठहरा है किसी के लिए.?
() शीखा वार्ष्णेय
बहुत बहुत धन्यवाद शिखा जी आपका .....इस अवसर पर ऋग्वेद की दो पंक्तियां आपको समर्पित है कि - ‘‘आयने ते परायणे दुर्वा रोहन्तु पुष्पिणी:। हृदाश्च पुण्डरीकाणि समुद्रस्य गृहा इमें ।।’’अर्थात आपके मार्ग प्रशस्त हों, उस पर पुष्प हों, नये कोमल दूब हों, आपके उद्यम, आपके प्रयास सफल हों, सुखदायी हों और आपके जीवन सरोवर में मन को प्रफुल्लित करने वाले कमल खिले। |
---|
प्रस्तुति: रवीन्द्र प्रभात
36 comments:
शिखा वार्ष्णेय एक सम्पूर्ण रचनाकार हैं ,उनकी रचनाधर्मिता को मेरा सलाम ,इस सम्मान के लिए मेरी शुभकामनायें
शिखा जी एक समर्पित लेखिका हैं। और इस सम्मान की हक दार भी हैं। उनकी कलम की रवानगी यूँ ही बनी रहे। बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें
Congts. to Shikha Aunty.
बहुत बहुत बधाई शिखा जी को.....उम्दा प्रस्तुति.... बधाई आपको भी...
शिखाजी है ही इस योग्य.
उनका चयन एकदम उचित है.
उनके लेखन का जादू सिर चढ़कर बोलता है..
बधाई आपको और
शिखाजी को भी.
शिखा जी को ढेरों बधाइयां.
वो निश्चित ही इस सम्मान की हकदार हैं... बधाई.. आपका आभार..
शिखा को बहुत बहुत बधाई....सचमुच वह इस सम्मान की हकदार है..अनेकों शुभकामनाएं
आप सभी का तहे दिल से आभार.
:) :) जब मैंने देखा था तो यहाँ परिचय तुम्हारा नहीं था.....वैसे परिचय की मुझे ज़रूरत नहीं....बस मैं यहाँ शुभकामनायें और बधाई देने आई हूँ....बहुत बहुत बधाई....
shikhaa jee ko bahut-bahut badhaai
शिखा जी को ढेरों बधाइयां.
Shikha di...
BAhut bahut badhayi dher saare pyaar ke saath...[:)]
शिखा जी ढेरो बधाइयाँ.
आप की रचना 16 जुलाई के चर्चा मंच के लिए ली जा रही है, कृप्या नीचे दिए लिंक पर आ कर अपने सुझाव देकर हमें प्रोत्साहित करें.
http://charchamanch.blogspot.com
आभार
अनामिका
शिखा जी, आपकी लेखनी इसी तरह अनवरत चलती रहे और आपकी साहित्य पताका उच्च शिखर पर लहराये यही शुभकामना है हमारी। बहुत बहुत बधाई।
शिखा को बहुत बहुत बधाई.....
इस सम्मान के लिए मेरी शुभकामनायें
हार्दिक बधाईयाँ।
उम्दा प्रस्तुति
शिखा जी को बधाई।
शिखा जी के लेखन की खासियत है इन्होंने वेनिस पर वृतांत लिखा तो ऐसा लगा कि हम खुद ही वेनिस पहुंच गए...
अब शिखा जी आप भी कोलंबस और वास्को डि गामा की तरह अमेरिका या भारत जैसी कोई जगह खोज ही दीजिए...
रवींद्र जी और ब्लॉगोत्सव २०१० टीम का आभार...वैसे यहां परिचय में एक हसीन गलती भी हुई है....वेनिस की जगह वीनस लिख दिया है...
जय हिंद...
Congratulations.....:)
शिखा jee की रचनाधर्मिता को मेरा सलाम ,इस सम्मान के लिए मेरी शुभकामनायें .sorry k der se nazar padi.
शिखा जी को इस सम्मान के लिए शुभकामनायें .
-vijay
मेरी भी बधाई स्वीकार करें।
Hi there, I newcomer your blog via Google while searching in requital as a remedy for earliest aid since a callousness rebuke and your post looks plumb intriguing on me
Hi there, I hackneyed up your blog via Google while searching for source shelved representing a marrow spell and your post looks damned thought-provoking exchange for me
http://soft-buy.com/sim_cheap_buy-cheap-NI_LabWindows_CVI_8.5-soft.html
http://soft-buy.com/sim_cheap_buy-cheap-Stedman_Electronic_Medical_Dictionary_7.0_for_Mac-soft.html
http://soft-buy.com/sim_cheap_buy-cheap-Ableton_Suite_8.1_for_Mac_(1_dvd)-soft.html
http://soft-buy.com/sim_cheap_buy-cheap-LT-Extender_2000_1.9.04_for_AutoCAD-soft.html
http://soft-buy.com/sim_cheap_buy-cheap-MathCAD_13.0_Enterprise_Edition_(1_cd)-soft.html
http://soft-buy.com/sim_cheap_buy-cheap-Autodesk_Softimage_2011_x64_(1_dvd)-soft.html
vista oem version
order Adobe CS5
windows 7 key
cheap Creative Suite Premium
oem windows 7
microsoft software
windows 7 ultimate
windows 7 upgrade
cheap Creative Suite Premium
microsoft office oem
buy Creative Suite 5
microsoft downloads
office 2010 oem
cheap Adobe Premium
Creative Suite 5
cheap windows xp
oem ms office
autodesk
adobe software!...adobe downloads.
microsoft sql server 2008
microsoft sql server 2008 express microsoft sql server versions
mssqlserver
microsoft sql server price microsoft sql server versions
microsoft,...adobe software!
microsoft sql server price
microsoft sql server 2008 express ms sql server
microsoftsqlserverversions
access sql server microsoft sql server
autodesk software!...buy adobe!
microsoft sql server versions
ms access sql server access sql server
microsoftsqlserver2008r2
ms access sql server microsoft sql server
एक टिप्पणी भेजें