मेरे समझ से ब्लोगोत्सव-२०१० में शामिल सभी रचनाकार आज के सर्वश्रेष्ठ रचनाकारों में सर्वाधिक अग्रणी हैं । सभी एक से बढ़कर एक हैं । सभी की रचनाएँ प्रेरणादायक और सारगर्भित है । यही वह कारण था कि बिभिन्न वर्गों से श्रेष्ठ रचनाकारों के चयन में हमारी ब्लोगोत्सव की टीम पूरे पंद्रह दिनों तक माथापच्ची करती रही, आपस में मैतेक्य बनाने का लगातार प्रयास होता रहा और मेल से सुझाव प्राप्त किये जाते रहे । कई वर्गों में दो-तीन नाम ऐसे थे जिसमें से श्रेष्ठ का आकलन कठिन था , खैर जहां हमारी टीम को नाम चयन में कठिनाई महसूस हुई वहां जानकारी जुटाकर उनकी सक्रियता और उनकी रचनाओं पर टिप्पणी को महत्व देते हुए सम्मान हेतु चयन कर अंतिम निर्णय हेतु मुझपर छोड़ दिया गया ......अब मेरे लिए वह क्षण ज्यादा पीडादायक था जब इस सम्मान के लिए मैं अपने प्रिय रचनाकारों के नाम पर विचार नहीं कर पाया ।
परिकल्पना सम्मान-२०१० हेतु विभिन्न वर्गों से ५० चिट्ठाकारों के नाम का चयन अब अंतिम दौर में है , हम शीघ्र ही इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे । आपसे मेरा वादा है कि हमारी टीम के द्वारा चयनित चिट्ठाकारों के नाम से आप अवश्य सहमत होंगे ।
() रवीन्द्र प्रभात
5 comments:
आपके सद्प्रयास की जितनी सराहना की जाए कम है।
इंतजार रहेगा ..
Intezaar hai..aur sahmat hee rahenge.
इंतज़ार रहेगा………………आपके द्वारा भेजी पत्रिका के लिये हार्दिक आभारी हूँ।
अंकल जी, यह उत्सव तो लाजवाब रहा. काफी मेहनत की आपने. अब अगले उत्सव का भी इंतजार रहेगा.
एक टिप्पणी भेजें