(एक)
हवा में घुला हुआ ये जहर क्यों है
फरेब के जैसा मेरा शहर क्यों है
भोला दीखता है उसके चहरे जैसा-
हालात साजिशों की तरह मगर क्यों है
फूल भी है, शबनम भी, गुलाब भी-
किसी के नसीब में हरदम पत्थर क्यों है
आँखों में जिसने उम्र भर सहेजा था आसमां-
कटे हुए आज उसी के पर क्यों है
उठ रही है आंधियां बिखर रहा है कुछ-
बनबास के जैसा आज यह घर क्यों है
रात भर ये दुनिया आराम से सोती है-
मेरे दिल में वेचैनी हर पहर क्यों है
नाव टूटी हुई मुझे तैरना नहीं मालूम-
नदी के प़र फिर उसका घर क्यों है
(दो)
न उसका ख़त आया न खबर आयी
किसे न मार डाले भला ऐसी तन्हाई
मेरे गम का कुछ हिसाब न पूछो यारो -
नाम सुना जो उसका तो आंख भर आयी
वही थी या मेरी आँखों का भरम था वह-
उसके छत पर जो दिखी धुंधली परछाई
सुबह, दोपहर या शाम मत कहना-
उसकी खुशबू आँखों में हर पहर आयी
एक उम्र तक बस रतजगा करता रहा-
उसकी याद सपनों में ऐसे लिपटकर आयी
हाँ मेरी कब्र ने आह भरी थी उस दिन-
फूल चढाने वो इसतरह सज-संवरकर आयी ।
() बसंत आर्य
http://thahakaa.blogspot.com/
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 comments:
दोनो गज़लें बहुत अच्छी लगी। धन्यवाद।
एक टिप्पणी भेजें