बेटा बोला - पिताजी
जो लोग खुद को
राज नेता कहते हैं
हमेशा
सफेद खादी ही क्यों पहनते हैं ?
क्यों नहीं पहनते कलरफुल ड्रेस
जो देखने में लगे फाइन
क्या इन्हे नहीं भाते
अच्छे अच्छे फैशनेवल डिजाइन ?
बाप बोला - बेटे
बात तो तुमने सच्ची कही है
पर सच में ये आदमी ही नहीं है
ये तो जनता के सीने में चुभे हुए
कटार और भाले हैं
जो मन के बडे कुरूप और काले हैं
इसीलिए सफेद कपडे पहन कर
खुद को भरमाते है
हमको बहलाते है
और असल में इनकी तो
आत्मा ही मर चुकी है
ये जिन्दा कहाँ हैं
ये तो चलते फिरते मुरदे हैं
इसीलिए तो हर कोई इन्हें देख कर
गमगीन होता है
फिर तू ही बोल बेटे
मुरदे का कफन भी क्या रंगीन होता है ?
()बसंत आर्य
http://thahakaa.blogspot.com/

3 comments:

kshama ने कहा… 16 अगस्त 2010 को 1:32 pm बजे

Bada gahra kataksh jis me sanjeedgee aur udasi khalakti hai. Par mai to kahungi,ke,ye log murde nahi,pishachh hote hain,jo harwaqt insaani khoon chooske jeete hain.Murde kisiko kahan takleef pahuncha sakte hain?

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा… 16 अगस्त 2010 को 2:21 pm बजे

गंभीर बात को व्यंग में कहा है...

mala ने कहा… 28 अगस्त 2010 को 11:42 am बजे

बहुत सुन्दर और सार्थक अभिव्यक्ति

 
Top